Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

किसानों की सात सूत्रीय माँगों को लेकर किसान कांग्रेस ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन - NN81



संवाददाता राकेश विश्नोई

लोकेशन ग्राम मोरगड़ी तहसील खिरकिया जिला हरदा 

राकेश विश्नोई खिरकिया मोरगड़ी । किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मयाराम यादव के नेतृत्व मे कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष मोहन सांई के मार्गदर्शन मे किसानों की सात सूत्रीय मांगो को लेकर अनुविभागीय अधिकारी शिवांगी बघेल को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में किसानो की प्रमुख मांगे 

1 अत्यधिक वर्षा और पिला मौजक से खरीफ की फसल खराब हुयी है इसे प्राकृतिक आपदा घोषित कर फसलों का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा एवं बीमा दिया जाये। 

2 खरीफ फसलों सोयाबीन एवं मक्का की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाये। 

3 रबी सीजन हेतु किसानों को पर्याप्त यूरिया डी ए पी उपलब्ध कराया जाये। 

4 किसानों को 2023.2024. की जो बीमा राशि दी गयी उसमे कई गांव वंचित रह गए तो कई जगह प्रीमियम राशि से भी कम राशि दी गयी इस विसंगति को दूर किया जाय और वंचित ग्रामों और किसानों को तत्काल बीमा राशि दी जाये। 

5 खरीफ की फसल खराब होने की स्थिति मे इस वर्ष के सी सी का ब्याज माफ किया जाये। 

6 आगामी रबी सीजन मे किसानों को 12 घंटे नियमित बिजली दी जाये। 

7 पूर्व मे किसानों को कृषि विभाग द्वारा सब्सिडी पर बीज एवं कृषि यँत्र उपलब्ध कराये जाते थे उसे पुनः प्रारम्भ किया जाये। किसानो की सभी मांगो के साथ जिला अध्यक्ष मोहन साईं ने अनुविभागीय अधिकारी को कृषि उपज मंडी मे ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मंडी सचिव से चर्चा कर कहा की मंडी की व्यवस्था मे सुधार हो एक तोल कांटा और बढ़ाया जाये एवं किसानों की ट्राली के लिए निकासी द्वार जो बंद है उसे खोला जाये ताकि अवगमन बाधित न हो और मंडी मे सही व्यवस्था हो सके। 

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता बद्री पटेल सूरज सिंह राजपूत रवि शर्मा सुगन चंद भंडारी आशुतोष कोठारी असलम पठान रवि बिश्नोई दिलीप सिंह राजपूत  लोकेश जायसवाल गोल्डी कुशवाह मुन्ना बायवार रमेश बाबूजी राम विश्नोई संतोष बेनीवाल सुनील छचार प्रवीण पाटिल प्रेरक बिश्नोई रघुवीर राजपूत गोलू राजपूत देवेंद्र राजपूत आनंद माझी हार्दिक जायसवाल धीर सिंह राजपूत जयकिशन यादव रामेश्वर राजपूत करनसिंह राजपूत रमेश कुमार अशोक भैसारे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes