नटेरन जिला विदिशा मध्य प्रदेश
संवाददाता= महेंद्र रघुवंशी NN 81
नटेरन संजय सागर बाह परियोजना क्षेत्र के किसानों ने बुधवार दोपहर में एफसीएसडीम अजय प्रताप सिंह को एक ज्ञापन सोपा जिसमें संजय सागर बाह परियोजना की नहर बारिश में जगह-जगह से टूट गई है एवं कई जगह नहर में मिट्टी ठस गई है अभी सोयाबीन की कटाई क्षेत्र में चालू हो गई है और 10 से 15 दिन बाद पलेवा चालू हो जाएगा जबकि नहर अक्टूबर आखिरी नवंबर शुरुआत में चालू होती है संजय सागर बहुत परियोजना की नहर बहुत ही कमजोर बनी है नहर में पानी छूटता है तो कई जगह से टूट जाती है पिछली बरसों में अभी क्षेत्र के किसानों को संजय सागर बाह परियोजना की नहरों से पानी नहीं मिला बाद में टेल क्षेत्र में आता है विगत दो-तीन साल से किसानों का पिछले साल पलेवा नहीं हो पाए कई किसानों के खेत खाली रह जाते हैं इस बार किसान एकत्रित होकर कलेक्टर महोदय से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि यदि अभी से नेहर की सफाई और मरम्मत का काम चालू हो जाए तो 15 दिवस में यह काम समय पर हो जाएगा और इस बार टेल क्षेत्र से नहर का पानी दिया जाए जिससे पिछले साल की तरह किसानों में प्रशासन की प्रति आक्रोश पैदा ना हो
