Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

मध्य प्रदेश बैंक मित्र संगठन का विरोध प्रदर्शन - NN81



लोकेशन राजगढ़ से पवन अहिरवाल की रिपोर्ट        

मध्य प्रदेश बैंक मित्र संगठन उज्जैन द्वारा आज *स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय* में आवेदन देकर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई गई।

संगठन ने बताया कि बैंक मित्रों की अनुमति के बिना *NICT कंपनी द्वारा बैंक मित्रों के सेटलमेंट अकाउंट से 4029 रुपए डिवाइस के नाम पर काट लिए गए* जो कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के नियमों के खिलाफ है। बिना ग्राहक की सहमति के राशि काटना सीधे-सीधे धोखाधड़ी को दर्शाता है। इस पर संगठन ने सवाल उठाया कि SBI बैंक ने कैसे किसी कंपनी को इस तरह की अनुमति दे दी, यह विषय भी गंभीर जांच का है।

आवेदन के माध्यम से उज्जैन जिले के बैंक मित्रों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कटी हुई राशि जल्द से जल्द रिफंड की जाए और भविष्य में बिना अनुमति किसी भी तरह की कटौती न हो।

मध्य प्रदेश बैंक मित्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल राठौर ने कहा कि –

*"भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे जनधन योजना को घर-घर तक पहुँचाने में बैंक मित्रों का बड़ा योगदान है। नोटबंदी और कोरोना जैसी आपात स्थितियों में भी बैंक मित्रों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा की है। इसके बावजूद हमारे साथ इस तरह का दुर्व्यवहार किया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है।"

बैंक मित्र संगठन ने चेतावनी दी है! यदि राशि 7 दिवस मे रिफंड नहीं की जातीतो संगठन प्रदेशव्यापी हड़ताल करेगा व और भी कई मामले को RBI के समक्ष उजागर किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes