Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

आयुर्वेद महाविद्यालय में सेवा पखवाड़ा व स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम का आयोजन - NN81



मनोज कुमार पात्रे 

जिला संवाददाता  बिलासपुर छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती महोत्सव के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सेवा पखवाड़ा तथा स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत आज शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में विविध जनकल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर की मुख्य अतिथि  महापौर श्रीमती पूजा विधानी शामिल हुई।  अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. आर. चतुर्वेदी ने की।


इस अवसर पर आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, दशमूल काढ़ा वितरण, प्रकृति परीक्षण, औषध पौधारोपण (वृक्ष मित्र अभियान), औषध प्रदर्शनी, एवं औषधि किट वितरण जैसे कार्यक्रमों में शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में कुल 150 हितग्राही उपस्थित हुए, वहीं 105 लाभार्थियों ने आयुर्वेदिक दशमूल काढ़े का सेवन कर लाभ प्राप्त किया।


महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि "सेवा पखवाड़ा" प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की लोककल्याणकारी सोच का जीवंत प्रमाण है। उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण एवं आत्मनिर्भरता से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और अधिक से अधिक नागरिकों से इनका लाभ उठाने का आह्वान किया।


कार्यक्रम में  वार्ड पार्षदगण, महाविद्यालय के शिक्षकगण, औषध विशेषज्ञ, छात्र-छात्राएं तथा गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। औषधीय पौधारोपण अभियान के अंतर्गत परिसर में औषधीय गुणों वाले पौधों का रोपण भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes