रिपोर्ट अमन खान
राजगढ़। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को डिजिटल करते हुए उन्हें कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है। प्रदेश के राजगढ़ जिले में भी जिला सहकारी केंद्रीय मर्या. बैंक द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें जिले की 140 पैक्स भारत सरकार द्वारा सिस्टम इंटीग्रेटर की सुविधा प्रदान करते हुए तकनीकी समस्याओं का निराकरण कराया जा रहा है। वर्ष 2023-24 का ऑडिट एवं वर्ष अंत का लेखा-जोखा इआरपी सॉफ्टवेयर से ही किया गया है।
आयुक्त सहकारिता द्वारा प्रत्येक साप्ताहिकी मीटिंग दिनांक 18 सितम्बर 2025 के माध्यम से निर्देशित किया गया कि जिले के समस्त पैक्स समितियां को ई- पैक्स बनाया जावे, जिसमें वर्ष 2024- 25 का ऑडिट पूर्ण कर तय तारीख तक ऑनलाइन एंट्री कराई जाये जिसमें किसानों के समस्त लेनदेन ऑन किया जाएगा।
पैक्स कंप्यूटरीकरण की प्रगति समय-समय पर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर एवं प्रशासक द्वारा समिति ई-आरपी की समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर एवं श्री पी एस बारोठिया , उपायुक्त सहकारिता मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देशन में जिले की 140 पैक्स समितियां में से 24 पैक्स का ऑडिट वर्ष 2024, 25 पूर्ण हो चुका है। जिले में 6 ई- पैक्स पूर्ण हो चुकी है। इन समितियों में कांसोरकला, पीपलियापाल, बिसोनिया, पपडेल, गोपालपरा, खजुरिया घाटा एवं भीलवाड़ीया
की सोसाइटियों को ई- पैक्स घोषित कर प्रमाण पत्र जारी किया गया है। यह व्यवस्था लागू होने से समितियों में ऑनलाइन किसानों को ऋण, खाद-बीज, ऋण एवं अन्य सुविधा प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर बैंक के सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीके चौहान, श्री आर. एस. अहिरवार मास्टर ट्रेनर श्री आसिफ खान, डीसी, श्री रघुवीर चक्रवर्ती, स. प्र., श्री सुरेश चंद्र खत्री, स.प्र. श्री किशोर कुमार, श्री रूपेंद्र सिंह राठौड़, रामनरेश यादव, राजेंद्र सिंह राजपूत कंप्यूटर ऑपरेटर आदि को सभी वरिष्ठ जनों ने बधाई दी।
