मंडला से प्रशांत तिवारी
दिनांक 23.09.2025 को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर एसडीओपी बिछिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिछिया सहित थाना पुलिस बल एवं फॉरेस्ट विभाग की संयुक्त टीम ने दानीटोला रोड स्थित मकान में,दबिश देकर 10 संदिग्धों को पकड़ा। जहां हवन-पूजन हेतु दुर्लभ कछुए अवैध रूप से रखे गए थे । तलाशी के दौरान दो थैलों से कुल 4 दुर्लभ कछुए बरामद हुए।
उक्त प्रकरण में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत फॉरेस्ट विभाग ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तार आरोपी
शंभू सोनी, रामेश्वर तिवारी, सुरेन्द्र बर्मन, संपत कुशवाहा, राज बर्मन, दिनेश बंजारा, मुरली बंजारा, रामकुमार इनवाती, दिनेश यादव व झल्लूलाल रजक।
पुलिस बल थाना प्रभारी निरीक्षक भीष्म तिवारी, उप निरीक्षक प्रवीण मालवीय सहित पुलिस स्टाफ तथा फॉरेस्ट विभाग से रेंजर अविनाश जैन व उनकी टीम द्वारा कार्यवाही की गई ।
