ग्रामीणों ने की निष्पक्ष जांच और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग, 20 लाख के पंचायत भवन का घटिया निर्माण, 1 साल से अधूरा, अब लगता है पशुओं का डेरा
प्राथमिक विद्यालय में लग रही है ग्राम पंचायत पंचायत
20 लाख का भवन अधूरा और घटिया निर्माण बनकर खड़ा।
अधूरे भवन में मवेशियों का डेरा।
इंजीनियर और मैदानी अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल।
पंचायत के साथ-साथ स्कूली विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित।
-ग्रामीण बोले ठेकेदार की मनमानी, अधिकारी आंख मूंदकर बैठे हैं।
संजू नामदेव हरदा। ग्राम पंचायत कुड़ावा में बनने वाला पंचायत भवन ग्रामीणों की उम्मीदों का केन्द्र होना चाहिए था,
सरपंच का बयान
ग्राम पंचायत सरपंच ने बताया कि ठेकेदार को पहले ही नोटिस दिया गया था और उसे गुणवत्तापूर्ण कार्य समय पर पूरा करने के लिए कहा गया है। लेकिन आज यह अधूरा ढांचा बनकर खड़ा है। करीब 20 लाख है। रुपए की लागत से मनरेगा और 14वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत इस भवन का निर्माण
पिछले एक साल से अधूरा पड़ा
ग्रामीणों का आरोप ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ
ग्रामीणों की मांग
ग्रामवासियों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य को जल्द शुरू कराने की मांग की है।
और तय समय सीमा में भवन पूरा नहीं हुआ
अधूरे भवन में मवेशियों का डेरा जिस भवन में पंचायत की बैठकें होनी थीं और ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी जानी थीं, वह आज मवेशियों का अड्डा बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि यह न सिर्फ लापरवाही है, बल्कि जनता की गाढ़ी कमाई से खिलवाड़ है।
