नितिन राजपूत शिवपुरी ब्यूरो की रिपोर्ट।
शिवपुरी जिले के पोहरी तलवार कांड के बाद जावेद खान और छब्बो खान ने फिर किया लाठी डंडों से हमला देवीसिंह जादौन नमक युवक जिला अस्पताल रेफर।
मामला है पोहरी तहसील का जहां आज सुबह दस बजे करीब देवीसिंह नामक युवक को मुस्लिम समुदाय के लोगों 6 लोगों ने गाड़ी से टक्कर मार कर युवक को लाठी डंडे से पीटा जिस से युवक अस्पताल मै वेंटिलेटर पर लेटा हुआ है।
करीब 8 दिन पहले दोनों आरोपियों ने दो लड़कों पर तलवार से हमला किया था जिस मै पवन धाकड़ और हरिओम धाकड़ पर जानलेवा हमला किया था पर पुलिस की लापरवाही से दोनों को छोड़ दिया गया।
करीब 1500 से अधिक भीड़ ने आज तहसील का पूरा मार्केट बंद कर के आरोपियों के घर के आगे पहुंच कर खड़े हो गए पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गई है पर आरोपियों को अभी भी बचाया जा रहा है।
भीड़ ज्यादा देख csp मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला पर भीड़ जिस पर अड़ी है ओर मकान पर जेसीबी की मांग को लेके अड़े हुए है स्थिति दंगे की बनी हुई है।
सीएसपी संजय चतुर्वेदी भी सवालों के जवाब से बचते नजर आए और ओर झूठी तसल्ली देते हुए जवाब नहीं दे रहे।
