गजेंद्र भार्गव बुधनी
जहां पर 2 दिन बाद देश भर में नवरात्रि की जोरो से तैयारी चल रही है तो वहीं पर बुधनी क्षेत्र में भी पूर्णहर्षोल्लास के साथ नवरात्रि की तैयारी में लगा हुआ है चौराहा चौराहे पर जहां देवी पंडाल को सजाने में अंतिम रूप दिया जा रहा है तो वहीं पर देवी मूर्तियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है 22 सितंबर से देश भर में नवरात्रि की घूम रहेगी तो वहीं पर नवरात्रि में बड़ी ही सुंदर झांकियां देखने को मिलेगी
