हबीब शेख संवाददाता
कोल्हापुर : “डिजिटल सेवाओं को नई दिशा” देते हुए और ग्रामीण क्षेत्रों को अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से ऑनलाइन सेवा केंद्र द्वारा कोल्हापुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस शिविर में महाराष्ट्र के कोने-कोने से बड़ी संख्या में सीएससी वीएलई (VLE) उपस्थित रहे।
शिविर के उद्घाटन अवसर पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्योति काडगे पाटील, निलेश काले, विकास भोईर, शंकर डांगे और सुशील कदम ने उपस्थित प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने वीएलई को डिजिटल सेवाओं के विस्तार, परिवहन विभाग की जानकारी, व्यवसाय विकास, डिजिटल मार्केटिंग, उद्यमिता और ई-गवर्नेंस से जुड़ी संभावनाओं पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
प्रशिक्षण के मुख्य मुद्दे
शिविर में वीएलई ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की, जिसमें डिजिटल पेमेंट प्रणाली, नागरिक सेवा केंद्रों की कार्यप्रणाली, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते तकनीकी उपयोग और वीएलई की सामाजिक जिम्मेदारी जैसे मुद्दे शामिल थे। इस प्रशिक्षण के माध्यम से वीएलई को आपस में अनुभव साझा करने और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने का एक उत्तम अवसर प्राप्त हुआ।
आयोजन की सफलता में योगदान
इस आयोजन की सफलता के पीछे सुशील कदम, प्रशांत देसाई, हबीब शेख, पूजा जगताप, किरण कराळे, प्रविण शिंदे, सुशील धर्माधिकारी, समिक्षा कदम, सौरभ जाधव और कोल्हापुर सीएससी वीएलई टीम का अथक परिश्रम रहा। साथ ही, अल्लादिन मुलाणी, योगेश अलीम, प्रवीण शिंदे, अस्मा शेख और विशाल पानसरे ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्रशांत देसाई ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन हबीब शेख ने किया। उन्होंने सभी मान्यवरों के मार्गदर्शन, वीएलई के उत्साही सहभाग और आयोजकों की मेहनत के लिए कृतज्ञता व्यक्त की।
तीन दिवसीय यह प्रशिक्षण शिविर वीएलई के कार्य में नई ऊर्जा भरने वाला साबित हुआ है और निश्चित रूप से महाराष्ट्र में डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा को और गति प्रदान करेगा।
