रामगढ़ अलवर राजस्थान - अमित भारद्वाज
विप्र फाउंडेशन अलवर की बैठक मनुमार्ग स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर के प्रांगन मे आयोजित कर प्रमुख पदाधिकारी को विभिन्न समितियां का गठन कर कार्य की जिम्मेदारी सौंप गई है, जिला स्तरीय तृतीय विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह व करियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन आगामी 21 सितंबर रविवार को सुबह 10:00 बजे प्रताप ऑडिटोरियम मे किया जाएगा।
विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष पीयूष पंडित जडला ने बताया कि इस समारोह में ब्राह्मण समाज की 350 मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शिक्षा, प्रतियोगिता परीक्षाओं, खेलकूद,एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त कर समाज का नाम गौरवान्वित किया है। समारोह के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा होंगे मुख्य वक्ता विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज होंगे विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षा जगत से जुड़े विभिन्न गणमान्य व्यक्ति होंगे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा करवाई जावेगी। समारोह में करियर काउंसलिंग शिविर को विभिन्न विषय विशेषज्ञ अपना वक्तव्य प्रतिभागियों के समक्ष रखेंगे इस आयोजन में बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष एवं युवा भाग लेंगे।
