भारतीय किसान संघ जिला इकाई उमरिया जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के तत्वाधान में घुनघुटी एवं आसपास के लगे ग्रामीण किसानों के साथ बैठक कर, आगे के आंदोलन के लिए अपनी रणनीति तैयार किया, भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि आज उमरिया जिले में किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है, घुनघुटी परिक्षेत्र में खुलने वाली कॉलरी खदान पर ना तो किसानों को मुआवजा दिया गया है ना ही उनकी और मांगे मानी गई है, प्रशासन एवं कॉलरी प्रबंधन के लोगों द्वारा गांव में घर-घर जाकर जबरन लोगों से फॉर्म में साइन कराया गया एवं आधार कार्ड लिया गया, जो कि कानून विरुद्ध है। प्रशासन के द्वारा ड्रोन के माध्यम से किसानों के खेत का सर्वे किया गया एवं उनका सर्वे किस लिए किया जा रहा है इसकी जानकारी तक नहीं दी गई, प्रशासन के लोगों द्वारा गांधी प्रबंधन के लोगों से मिलकर ग्रामीण किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है । भारतीय किसान संघ प्रशासन के इस प्रकार के कृत्य की घोर निंदा करता है, भारतीय किसान संघ में स्पष्ट किया है कि किसानों को लड़ाई लड़ने में मजबूर ना करें, किसान देश की नींव है, जो अन्य पैदाकर देश का भंडार भरता है, भारतीय किसान संघ ने 15 सितंबर को कलेक्टर उमरिया को 17 बिंदुओं पर ज्ञापन प्रस्तुत किया है, अगर उस पर कार्यवाही नहीं होती है तो भारतीय किसान संघ उग्र प्रदर्शन करेगा जिसकी पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी ।
भारतीय किसान संघ ने बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की - NN81
Tags
