रिपोर्टर - प्रकाश श्रीवास्तव
लोकेशन -नानपारा
नानपारा बहराइच। नानपारा आगामी दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को लेकर नानपारा तहसील प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। उपजिलाधिकारी नानपारा ने गुरुवार को तहसील क्षेत्र के विभिन्न मूर्ति विसर्जन स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने बाबाकुट्टी, निबिया, मथुरा पुल, इटहा पुल, मोहरबा नहर पुल आदि पर बने विसर्जन स्थल का जायजा लिया। साथ ही बिजली विभाग को निर्देशित किया गया कि विसर्जन स्थल पर निर्बाध बिजली आपूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बीते वर्षों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने विशेष रूप से जनरेटर की व्यवस्था भी कराने के निर्देश दिए।
उप जिलाधिकारी नानपारा ने ग्राम पंचायत द्वारा अस्थायी रूप से कराए गयी व्यवस्थाओ को बी.डी.ओ. द्वारा स्वयं मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्था को पुख्ता बनाने का निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मोनालिसा ने हाईवे से विसर्जन स्थल तक संपर्क मार्ग की स्थिति भी स्वयं देखी। उन्होंने पाया कि जगह-जगह सड़क टूटी हुई है और श्रद्धालुओं को विसर्जन में असुविधा हो सकती है। इस पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को तुरंत गड्डों को भरने और मार्ग को सुगम बनाने का निर्देश दिया।
एसडीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व के दौरान शांति एवं सुव्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए संबंधित विभागों को समय रहते अपनी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए l
