Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

छात्र छात्राओं को नदियों के प्रति किया गया जागरूक नदियों को बचाने में छात्रों का हो सकता है अहम योगदान - NN81


लोकेशन पीलीभीत

संवाददाता मुनीश कुमार                                             


पीलीभीत सूचना विभाग 18 सितम्बर 2025ध्आज उच्च प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा में जिला गंगा समिति एवं मां गोमती ट्रस्ट द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन माननीय पूर्व राज्य मंत्री श्री हेमराज वर्मा जी द्वारा झंडी दिखाकर स्वच्छता रैली का शुभारंभ किया गया माननीय हेमराज वर्मा जी द्वारा बच्चों को स्वच्छता संबंधित जानकारी दी गई और अपने आसपास मां नदियों को कैसे साफ रखें इसके बारे में बच्चों को उन्होंने बताया और एक और स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के सभी बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और उसका मूल्यांकन किया गयाए जिसके अंतर्गत कक्षा 6 से मोहित और साक्षी सोनकर वह कक्षा 7 से शिव वर्मा और क्रांति वह कक्षा 8 से सोनम वर्मा और प्रतिज्ञा को चयनित किया गया। कार्यक्रम के समापन के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने सभी बच्चों को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया। अंत में सभी बच्चों और समस्त स्टाफ ने स्वच्छता संबंधित शपथ ली। इस मौके पर एएसपी ने छात्रों को नदियों की साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। उन्होंने छात्राओ को डायल 112 के बारे में बताया और कहा किसी भी मुसीबत के समय डायल 112 की मदद ली जा सकती है। इस मौके पर डीएफओ सामाजिक वानिकी भरत कुमार डी के ने सभी को धन्यवाद प्रस्ताब ज्ञापित कियाण्कार्यक्रम में  एसडीओ रामेश चैहाम डीपीओ सौरभ प्रताप सिंहए जेआरफ डॉ आदर्शए वन दरोगा नवीन सिंह वोहरा कुमार प्रधानाध्यापक अजय कुमार आशा वंदना मीनाक्षी गौरव गुप्ता मुनीश कुमार सत्येंद्र कुमार विनीता जी व जितेंद्र कुमार और प्रगति आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes