झांसी, बबीना।
बबीना थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी नवदुर्गा और दशहरा पर्व को सौहार्द व शांति के साथ मनाने का संकल्प लिया गया।
थाना प्रभारी ने दुर्गा समितियों के पदाधिकारियों और सदस्यों से कहा कि शासन व प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने दुर्गा पंडालों में बिजली, पानी और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था रखने, मूर्ति विसर्जन के समय तालाबों और बांधों से दूरी बनाए रखने तथा किसी भी तरह की अफवाह से बचने की अपील की। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अफवाह फैलाने वाले या अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर कस्बा इंचार्ज एसआई अतुल कुमार पाण्डेय, एसआई नकुल सिंह, एसआई गंभीर सिंह, एसआई रमाकांत त्रिवेदी, एसआई रामकेश, एसआई पवन प्रजापति, दीवान माजिद खान, हेड कॉन्स्टेबल आशीष सिंह व बृजेश सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग, ग्राम प्रधान और समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प लिया।
बबीना संवाददाता आरिफ मंसूरी
