जनपद में लव जिहाद की घटनाएं बढ़ रही है,गोवर्धन मेँ लव जिहाद की घटना पर रोश जताते हुए श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस के मुख्य याचिका कर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने कहा कि सरकार को ऐसे अपराधियों के घर पर बुलडोजर चला देना चाहिए, उन्होंने कहा यह अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र है, लव जिहाद की घटना करने पर मुस्लिम युवकों को विदेश से फंडिंग होती है जिसके तहत वह इस प्रकार की घटना करते रहते हैं. उन्होंने कहा सनातन धर्म की हिंदू लड़कियों को यह अपने प्रेम जाल में फसाते हैं और बड़े-बड़े प्रलोभन देते हैं जिससे हिन्दू लड़कियां मुस्लिम युवकों चक्कर में आ जाती है और यह लोग उसको अन्य जनपद में भगा ले जाते हैं. फलाहारी जी ने कहा कि यह नाम बदलकर,पहचान छुपा कर, हाथ में कलावा बांधकर स्कूल के पास खड़े हो जाते हैं, वहां पर हिंदू बच्चियां स्कूल के बाहर निकलती हैं तो उनके सामने यह बार-बार देखकर अपना प्रपोजल रखते हैं और लड़कियां इनके बहकाने में आ जाती हैं जिससे लव जिहाद की घटनाएं बढ़ रही हैं. सरकार को स्कूलों पर कड़ी नजर रखनी होगी तभी इस प्रकार की घटना पर अंकुश लगा सकते हैं और अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलना बहुत जरूरी है,नहीं तो यह इस प्रकार की घटना करते रहेंगे.
लव जिहाद की घटना करने वाले अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाये सरकार : फलाहारी - NN81
Tags
