खबर मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की पिपरई तहसील से है जहां पिपरई में राठौर समाज का विशाल मंदिर है जिसमें पिपरई क्षेत्र के कई गांव आते हैं पिपरई वस्तु सहित क्षेत्रवासी भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हैं मंदिर का चुनाव 2 साल में संपन्न, होते है इसी प्रकार कल रात रात्रि में सभी समाज बंधुओं की सहमति से एक बार फिर वीरेंद्र शिक्षक को पिपरई मंदिर का अध्यक्ष चुना गया है जिस पर सभी समाज बंधुओ ने अध्यक्ष,कोबधाई देते हुए आगे भी अपने मित्र मंडल के साथ मंदिर विकास करने की आशा की है
पिपरई लक्ष्मी नारायण मंदिर के राठौर समाज के चुनाव संपन्न - NN81
Tags
