संवाददाता अनिल मालवीय की खास खबर सिराली शिवानी उईके बनी डिप्टी कलेक्टर
हरदा जिले के सिराली नगर की बेटी शिवानी उईके ने एमपीपीएससी 2024 परीक्षा में सफलता पाकर डिप्टी कलेक्टर पद हासिल किया।
पिता देवकरण जी उईके, जो की हंडिया थाने में एसआई पद पर पदस्थ हैं, ने अपनी बेटी की उपलब्धि पर गर्व जताया।
शिवानी ने सिराली से प्रारंभिक शिक्षा,प्राप्त की भोपाल से बीएससी और इंदौर में रहकर (एमपीपीएससी) परीक्षा की तैयारी की।
खास बात – यह सफलता उन्होंने पहले ही प्रयास में हासिल की ।
इंदौर के प्रोफेसर आशुतोष ओझा ने बताया कि शिवानी ने एमपी में टॉप किया है।
सिराली की विद्या विहार कॉलोनी में शिवानी का भव्य स्वागत किया गया, जहां सैकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
अब शिवानी पूरे जिले के लिए नई प्रेरणा और युवाओं की आदर्श मिसाल बन गई हैं
