महाराष्ट्र नंदुरबार ( जाविद शेख )
चावरा इंग्लिश हाईस्कूल में शालेय जिला स्तरीय तेंग सु डो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हेरा इंग्लिश स्कूल के छात्र अब्दुल्लाह खान बासित खान ने चौदह वर्षीय आयु वर्ग के अंतिम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके इस विजय के साथ ही उनका चयन आगामी विभागीय स्पर्धा के लिए किया गया है।
इस अवसर पर डॉ. दिनेश बैसाणे, उमेश राजपूत, शोएब शेख, क्रीड़ा शिक्षक सआद पठान सहित कई मान्यवर उपस्थित रहे।
अबुल्लाह खान की इस उपलब्धि पर हेरा स्कूल के संचालक मंडल प्रमुख जनाब सईद नूरी साहब, मुख्याध्यापिका शेख अफसाना मैम, सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारीगणों ने हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। विजयी छात्र को क्रीड़ा शिक्षक पठान सआद अहमद और सय्यद यामीन ने विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया।
