मध्यप्रदेश शिवपुरी से नितिन राजपूत जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
आदिवासी समुदाय के लोगों ने घेरा कलेक्टर ऑफिस बाढ़ प्रभावित छेत्र से किसी सुरक्षित जगह पहुंचाने की मांग।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कर चुके बाढ़ प्रभावित छेत्र का दौरा।
सिंध नदी के चपेट में आए पचावली, जरिया ग्राम के लोगों ने शिवपुरी कलेक्टर को दिया ज्ञापन ओर मांग की कि हर बार सिंध नदी का पानी बढ़ने से पूरे ग्रामों में तबाही मच जाती है जिस से हम लोगों को जान माल का भारी नुकसान उठाना पड़ता है यह बाक्या हर बार होता आ रहा है अब हमें सुरक्षित जगह पहुंचाने की मांग पर अड़े आदिवासी समुदाय के लोग।
कलेक्टर की अनुपस्थिति में sdm शिवदयाल धाकड़ ने लिया ज्ञापन।
