भदेवरा में वृद्ध कांड में हुआ पर्दाफाश आपको बता दें थाना कोंच जिला जालौन में आने वाले ग्राम भदेवरा का है जहां पर 12 सितंबर 2025 को समय करीब 4:00 सिलबट्टी से सर को कुचलकर हत्या की गई थी जहां पर दिल दहलाने वाली यह बात है नातिन ही निकली दादी की कातिल नातिन ने अपने ही प्रेमी के साथ मिलकर दादी की हत्या कर दी थी आपको बता दें पूरा मामला ग्राम भदेवरा का है जहां परमा देवी पत्नी बाबूराम को अपनी ही नातिन को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था जिससे विरोध करने पर नातिन पल्लवी ने अपने ही प्रेमी के साथ मिलकर दादी की सिलबट्टी से सर पर वार करते हुए मौत के घाट उतारा था बताया गया है कि हत्यारिन नातिन एएनएम की पढ़ाई कर रही थी फिलहाल अभी पुलिस ने पल्लवी को जेल भेज दिया है और उसके प्रेमी की खोज चल रही है जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जिला जालौन से संवाददाता धर्मेंद्र भगत की रिपोर्ट
