Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

पक्षकारों की आस्था और विश्वास का प्रतीक बनी नेशनल लोक अदालत : जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान - NN81


संवाददाता,, दरबार सिंह ठाकुर तहसील,देपालपुर, जिला इंदौर एमपी 

देपालपुर (इंदौर)। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर माननीय अजय श्रीवास्तव के निर्देशन तथा तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश माननीय श्री हिदायत उल्ला खान के मार्गदर्शन में शनिवार 13 सितम्बर 2025 को सिविल न्यायालय देपालपुर में नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर न्यायाधीशगण श्रीमती रिज़वाना कौसर, सुश्री सुमित्रा ताहेड़ एवं सुश्री दिव्या श्रीवास्तव, अधिवक्ता संघ के सचिव पवन जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र पटेल, एम.डी. बैरागी, प्रकाश धाकड़, चेतन हार्डिया, दिलीप डाबी, कृष्णा जाधव, चिंतामन बाथम, विक्रम गौड़, श्रीमती दुलेंद जैन, विपिन धाकड़, वीरेंद्र नागर, विपुल पटेल, नायब नाजिर दिलीप यादव सहित समस्त न्यायालयीन कर्मचारी, बैंक एवं नगर परिषद अधिकारी उपस्थित रहे।

नेशनल लोक अदालत के महत्व को रेखांकित करते हुए जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने स्वयं की रचना प्रस्तुत कर उपस्थितजनों को आपसी राजीनामा और सौहार्दपूर्ण समाधान की ओर प्रेरित किया।

विशेष रूप से, परिवार परामर्श केंद्र से जुड़े मामलों में न्यायाधीश श्रीमती रिज़वाना कौसर की समझाइश पर दो बिछड़े परिवारों ने पुनः एक साथ जीवन यापन करने का संकल्प लिया। न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं की उपस्थिति में इन परिवारों का फूलमालाओं और मिठाई से स्वागत कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।

📌 नेशनल लोक अदालत की उपलब्धियां (देपालपुर)

कुल 87 लंबित प्रकरणों का सौहार्दपूर्ण निराकरण

1 करोड़ 11 लाख 29 हजार 413 रुपए के अवार्ड पारित

बैंक एवं नगर परिषद से जुड़े 74 प्री-लिटिगेशन मामलों में 22 लाख 84 हजार रुपए की वसूली

इस आयोजन ने एक बार फिर सिद्ध किया कि लोक अदालत न केवल न्याय का सुलभ साधन है, बल्कि पक्षकारों की आस्था और विश्वास का मजबूत स्तंभ भी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes