संवाददाता,, दरबार सिंह ठाकुर तहसील,,देपालपुर , जिला इंदौर
देपालपुर में भारतीय किसान संघ के द्वारा किसानों का किसानों के लिए किसानों के ही द्वारा चलाया जाने वाला गैर राष्ट्रवादी संगठन के द्वारा किसान भाइयों और किसानों को अब आत्मनिर्भर बनने का समय आ गया है किसानों को जगने और जगाने का समय आ गया है अतः आप सभी भारतीय किसान संघ के द्वार देपालपुर तहसील के किसानों से निवेदन किया जा जरहा हे कि किसानों को हमारे अधिकार के लिए आप की इस किसान मोहिम में आने का निवेदन किया हे किसान एकता जिंदाबाद रहेगी आप सभी किसानों को अपना अमूल्य समय निकालकर किसानों की इस लड़ाई में आना है ओर कुछ दिन पहले जो देपालपुर तहसील के कई गांव में सरकार के द्वार बीमा कंपनियों की तानाशाही के कारण कुछ किसानों को छोड़ दिए गए ओर यदि थोड़ा बहुत जो किसानों को बीमा मिला है वह भी देपालपुर के किसानों को बीमा नाम मात्र का बीमा दिया और कुछ लोग छूट भी गए हैं गांव में सबसे ज्यादा जो परेशानी बिजली की है हमारी फसलों का अच्छा दाम मिले आने वाली फसल सोयाबीन की सरकार समर्थन मूल्य में 8000 प्रति कुंटल सोयाबीन खरीदे क्योंकि सोयाबीन की फसल में खर्च अधिक होता है इन सभी समस्या को लेकर किसानों की ओर भी अनेक प्रकार की समस्या हे इन सबको देखते हुए देपालपुर के किसानों द्वारा एक साथ होकर देपालपुर तहसील के अनुविभागी अधिकारी को किसानों के द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा दिनांक 15 सितंबर 2025 सोमवार को भारतीय किसान संघ एवं देपालपुर तहसील के किसान भाइयों को समय का ध्यान रखते हुए ठीक 11:00 बजे स्थान देवी माता मंदिर मे एकत्रीकरण स्थान रहेगा उसके बाद हाथ में ध्वजा लेकर के पैदल देपालपुर के बजार मैं होते हुए बस स्टैंड इंदौर नाका चमन चौराहा तहसील रोड श्री 24 अवतार धाम मंदिर पहुंचना है सुख दाता धरती मां गंगा मैया गौ माता के लिए यहां लाइन किसानों ने लिखी अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है जब तक तू दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा किसान तू रहेगा मोन तो तेरे लिए बोलेगा कौन किसानों आप अपना मुख्य आधार को हम लोग जाने अपने अधिकार के लिए लड़े लड़ाई जय जवान जय किसान भारत माता की जय
किसान एक साथ किसान एकता जिंदाबाद किसानों की मोहिम किसानों के लिए
सरकार से एक ही मांग फसलों का मिले अच्छा दाम
देपालपुर में भारतीय किसान संघ के द्वारा किसानों का किसानों के लिए किसानों के ही द्वारा चलाया जाने वाला गैर राष्ट्रवादी संगठन के द्वारा किसान भाइयों और किसानों को अब आत्मनिर्भर बनने का समय आ गया है किसानों को जगने और जगाने का समय आ गया है अतः आप सभी भारतीय किसान संघ के द्वार देपालपुर तहसील के किसानों से निवेदन किया जा जरहा हे कि किसानों को हमारे अधिकार के लिए आप की इस किसान मोहिम में आने का निवेदन किया हे किसान एकता जिंदाबाद रहेगी आप सभी किसानों को अपना अमूल्य समय निकालकर किसानों की इस लड़ाई में आना है ओर कुछ दिन पहले जो देपालपुर तहसील के कई गांव में सरकार के द्वार बीमा कंपनियों की तानाशाही के कारण कुछ किसानों को छोड़ दिए गए ओर यदि थोड़ा बहुत जो किसानों को बीमा मिला है वह भी देपालपुर के किसानों को बीमा नाम मात्र का बीमा दिया और कुछ लोग छूट भी गए हैं गांव में सबसे ज्यादा जो परेशानी बिजली की है हमारी फसलों का अच्छा दाम मिले आने वाली फसल सोयाबीन की सरकार समर्थन मूल्य में 8000 प्रति कुंटल सोयाबीन खरीदे क्योंकि सोयाबीन की फसल में खर्च अधिक होता है इन सभी समस्या को लेकर किसानों की ओर भी अनेक प्रकार की समस्या हे इन सबको देखते हुए देपालपुर के किसानों द्वारा एक साथ होकर देपालपुर तहसील के अनुविभागी अधिकारी को किसानों के द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा दिनांक 15 सितंबर 2025 सोमवार को भारतीय किसान संघ एवं देपालपुर तहसील के किसान भाइयों को समय का ध्यान रखते हुए ठीक 11:00 बजे स्थान देवी माता मंदिर मे एकत्रीकरण स्थान रहेगा उसके बाद हाथ में ध्वजा लेकर के पैदल देपालपुर के बजार मैं होते हुए बस स्टैंड इंदौर नाका चमन चौराहा तहसील रोड श्री 24 अवतार धाम मंदिर पहुंचना है सुख दाता धरती मां गंगा मैया गौ माता के लिए यहां लाइन किसानों ने लिखी अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है जब तक तू दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा किसान तू रहेगा मोन तो तेरे लिए बोलेगा कौन किसानों आप अपना मुख्य आधार को हम लोग जाने अपने अधिकार के लिए लड़े लड़ाई जय जवान जय किसान भारत माता की जय
