कौशांबी का रहने वाला युवक फतेहपुर जनपद में मकड़ी के जाल के तरीके फैला रखा है अवैध मादक पदार्थ गांजा की दुकानें ..
फतेहपुर जनपद में तीन अलग-अलग जगह से बेचवा रहा अवैध मादक पदार्थ गांजा...
खागा कोतवाली से चंद कदम दूरी पर दो दुकान चल रही है जिसमें से एक अपने साले को बैठा कर गांजा बिक्री करवा रहा है और एक दुकान पर दीपू यादव नाम का एक युवक बेच रहा है और दोनों दुकानों का मैनेजमेंट का काम भी देख रहा हैऔर धाता थाना क्षेत्र में एक दुकान चल रही है उसमें अपने ससुर को बिठा कर गांजे कि बिक्री करवा रहा है
यह तीनों जगह भांग की आड़ में गांजे की बिक्री की जा रही है
खागा पुलिस चौकी और खागा कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर बेचा जा रहा नाजायज गांजा
लगातार कई बार कई-कई वीडियो वायरल होने के बाद भी लगातार जारी अवैध मादक पदार्थ की बिक्री
पुलिस की नाक के नीचे गांजा बिकने और कार्यवाही ना होना स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर लगा रहे प्रश्न चिन्ह
खागा कस्बा चौकी और खागा कोतवाली के समीप गांजा बिक्री का एक और नया वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बावजूद खागा पुलिस धृतराष्ट्र की भूमिका में
सूत्रों की मानें तो स्वजातीय बन्धुओं द्वारा नाजायज गांजा बिक्री करवाने के कारण खागा पुलिस नहीं लगा पा रही अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर लगाम
