नानपारा बहराइच ।
उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी को शिकायत मिल रही थी कि रुपईडीहा से डग्गामार वाहन गुजरते हैं जिससे कई बार अप्रिय घटना घटित हो चुकी है जनहित की शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेने वाली एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने इस प्रकरण का भी त्वरित संज्ञान लिया और आज ए.आर.टी.ओ. ए. आर.एम. डिपो व थानाध्यक्ष रुपईडीहा के साथ संयुक्त रूप से सघंन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल अदद 10 डग्गामार वाहनो को पकड़ लिया और उनको सीज कर की कार्यवाही की गई तथा कुल 2,50,000/-रुपए का जुर्माना भी किया गया।
एसडीएम की सुबह सुबह की गई ताबडतोड कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और सभी तरफ एसडीएम की कार्यशैली की सराहना होने लगी कि एसडीएम मोनालिसा जौहरी जनहित की शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेती है।
उक्त कार्यवाही में मौके पर रमेश सिंह रावत थानाध्यक्ष रुपईडीहा, ओम प्रकाश एआरटीओ बहराइच, रामप्रसाद एआरएम, उ.नि. जितेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
