अमित भारद्वाज
रामगढ़ अलवर राजस्थान
रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक व राष्ट्रीय नेता रहे महरूम जुबेर खान की पुण्यतिथि 14 सितंबर को मनाई जाएगी जिसको लेकर रामगढ़ कस्बे के अलवर दिल्ली मार्ग पर रॉयल टाइल्स प्लांट पर एक बैठक आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ पंचायत समिति के प्रधान नसरू खान ने की बैठक में रामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंडित बबली शर्मा ने बताया की 14 सितंबर को रामगढ़ कस्बे के अलवर दिल्ली मार्ग पर रघुवंश रिसोर्ट में पूर्व विधायक महरूम जुबेर खान की पुण्यतिथि मनाई जाएगी जिसको लेकर ब्लड डोनेट कैंप इत्यादि कई कार्यक्रम आयोजित होंगे बैठक में मौजूद कांग्रेस के प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक महरूम जुबेर खान के पुत्र आर्यन जुबेर खान भूतपूर्व सैनिक ठेकेदार जयराम मीणा दया किशन सैनी रामगढ़ समाजसेवी अनिल जैन किशन सैनी बृजमोहन सैनी छात्र संघ जिला अध्यक्ष सतीश गुर्जर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव शौकत खान अमित भारद्वाज पूर्व पार्षद नगर पालिका रामगढ़ इत्यादि मौजूद थे