Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

राष्ट्रीय राजमार्ग और ओरछा मार्ग का मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण होगा - कलेक्टर - NN81



लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़ 

संवाददाता खुमेश यादव 


मरम्मत होने से यात्रियों को मिलेगी सुविधा और चलने लगेगी नियमित बसें


नारायणपुर, 10 सितम्बर 2025// कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का बैठक लेकर खराब सड़को को शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देशन में जिले के खराब सड़को को राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग के द्वारा नारायणपुर से कोंडागांव राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 130डी का मरम्मत कार्य बखरूपारा से प्रारंभ होकर गढ़बेंगाल तक लगभग एक किलोमीटर का मरम्मत कार्य पूर्ण हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के एसडीओ जीएस सोरी ने बताया है कि बखरूपारा में बिल्डर मशीन से खराब सड़क को लेवल किया जा रहा है, लेवल करने के बाद जीएसबी मांट्रियल गडढ़ों को भरने का कार्य किया जा रहा है। 

लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि ग्राम गरावण्ड से मुंजमेटा तक लगभग एक किलोमीटर सड़क का मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आगामी दिनों में शेष खराब सड़कों पर भी कार्य जारी रहेगा। इसी प्रकार राजमार्ग एसएच क्रमांक-5 ओरछा मार्ग का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि यह मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त हो गया था। कलेक्टर के निर्देशन में 10 सितम्बर को मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिससे लोगो को आवागमन में सुविधा मिलने लगेगी। इस मार्ग की मरम्मत की मांग स्थानीय लोगों द्वारा लगातार की जा रही थी। अब लोक निर्माण विभाग द्वारा त्वरित पहल करते हुए मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सड़क की जर्जर स्थिति के कारण आमजन, विशेषकर ग्रामीणों को यातायात में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं बारिश के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो गई थी।

कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कहा कि सड़कें ग्रामीण अंचलों की जीवन रेखा होती हैं। बेहतर सड़क सुविधा से न केवल आवागमन आसान होगा बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा में सड़क मरम्मत कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes