संजू नामदेव। हरदा शहर में विद्युत विभाग द्वारा नए खंभे लगाए जा रहे हैं और पुराने खंभों से केबल नए खंभों पर शिफ्ट किए जा रहे हैं। इस प्रक्रिया के दौरान नगर पालिका द्वारा हाल ही में लगाई गई नई एलईडी लाइट्स को विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा निकालकर ले जाया जा रहा है।
यह गंभीर अनियमितता वार्ड क्रमांक 35, 30, 21, 28, 16, 31, 14 और 13, मानपुर सहित मॉडर्न ऑटो पार्ट्स, खंडवा बाईपास और मगरदा रोड जैसे क्षेत्रों में देखने को मिली है। ठेकेदार द्वारा एलईडी निकाल ले जाने से गलियों और सड़कों पर अंधेरा फैल गया है, जिससे नागरिकों को असुविधा और असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है।
नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने बताया कि यह कृत्य सीधे-सीधे शासकीय संपत्ति की चोरी एवं नुकसान है और नगर पालिका की लापरवाही के कारण सार्वजनिक धन का नुकसान हो रहा है।
इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि –
1. संबंधित ठेकेदार पर तत्काल FIR दर्ज करवाई जाए।
2. चोरी की गई एलईडी को वापस लगवाया जाए।
3. भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु ठोस कदम उठाए जाएँ।
उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 303 (चोरी), धारा 324 (शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुँचाना), धारा 316 (आपराधिक विश्वासघात) एवं धारा 111 (सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालना) स्पष्ट रूप से लागू होती हैं।
जनहित में नगर पालिका को तत्काल संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए, अन्यथा कांग्रेस पार्षद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
