डग:- राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार के आयुष विभाग की ओर से बेस्ट नेचुरोपैथी हीलर्स अवार्ड से सम्मानित होकर लौटे डॉ. बंशी नाथ योगी का डग में भव्य स्वागत किया गया। उनके इस सम्मान ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है। स्थानीय समाजजन, चिकित्सक और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देकर उनके कार्यों की सराहना की।इस अवसर पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद) डॉ. प्रभाकर वैष्णव, विधायक प्रतिनिधि गोविन्द देवड़ा, सेवा भारती के डग तहसील सह सचिन विमल सोनी, सहकारी समिति डग के उपाध्यक्ष अशोक लोधा, संदीप नाथ, विकास शर्मा,जगदीश लोधा, कमल सिंह रतनपुरा,बलवीर सिंह सहित अनेक समाजजन और आरोग्य भारती के कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन कर सम्मानित किया।स्थानीय नागरिकों ने डॉ. योगी की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह डग क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण क्षण है।
डग से न्यूज़ नेशन 81 संवाददाता राहुल शर्मा की रिपोर्ट
