लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर, 10 सितम्बर 2025// 9 सितम्बर को जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र हब महिला एवं महिला बाल विकास विभाग के द्वारा भारत सरकार की योजना संकल्प HEW अंतर्गत महिला केंद्रित विषयों एवं अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान का आयोजन कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजंली में सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य दीपक देवांगन द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ।
इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के द्वारा उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी ने साक्षरता को सामाजिक प्रगति का आधार बताते हुए कहा कि महिलाओं की शिक्षा और जागरूकता से ही सशक्त और आत्मनिर्भर समाज का निर्माण संभव है। महिला शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने महिला अधिकार, शिक्षा का महत्व तथा लैंगिक समानता पर अपने विचार रखें कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित सभी योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, चाइल्ड लाइन, पोक्सो एक्ट पोक्सो एक्ट ,सखी वन स्टाफ सेंटर, बाल प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में विधिक परिवीक्षा अधिकारी सनातन मेसरा, जिला समन्वयक बिंदेश्वरी साहू, चाइल्ड लाइन समन्वयक चंदन यादव, जेंडर विशेषज्ञ टेकेश्वर सिन्हा, कार्यालय सहायक विकास जैन उपस्थित थे।