Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

एमसीपी के दौरान चेकिंग में पकड़ी गई भारी मात्रा में चांदी – दस्तावेज पेश करने में नाकाम चाल - NN81



लोकेशन कवर्धा छत्तीसगढ़ 

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना सहसपुर लोहारा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चांदी के आभूषण जप्त किए हैं।


दिनांक 09.09.2025 को थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा के नेतृत्व में थाना टीम द्वारा एमसीपी (मोबाइल चेकिंग पाइंट) लगाया गया था। इसी दौरान कवर्धा की ओर आ रही सफेद रंग की वैगनआर कार क्रमांक CG07 BT 9271 को संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया। वाहन में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम चंदन जैन निवासी दुर्ग बताया, जो दुर्ग स्थित गांधी चौक के “जे के ज्वैलर्स” का संचालक होना स्वीकार किया। कार में उसके साथ अमित दास मानिकपुरी निवासी दुर्ग भी मौजूद था।


वाहन की तलाशी लेने पर पीछे सीट और डिक्की से कुल 17 बैग, 2 थैले और 1 प्लास्टिक झिल्ली बरामद हुए जिनमें भारी मात्रा में चांदी के आभूषण – पायल, अंगूठी, ब्रेसलेट, चैन, बिछिया, चूड़ा, कड़ा, चूड़ी एवं चांदी की सिल्ली रखी हुई पाई गई। प्रारंभिक पूछताछ में ज्वैलरी संचालक ने चांदी का वजन लगभग 190 किलो होना बताया, किन्तु मौके पर किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेजs अथवा बिल प्रस्तुत नहीं कर सका।


पुलिस टीम द्वारा जब्त आभूषण को थाना परिसर लाकर तौल कराया गया, जिसका कुल वजन 222.784 किलो ग्राम पाया गया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 2,56,20,160 रुपये है। साथ ही प्रयुक्त वाहन की कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई। कुल जुमला कीमत 2 करोड़ 59 लाख रुपये से अधिक है। आरोपियों द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर पुलिस ने धारा 106 बीएनएसएस के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए माल एवं वाहन को गवाहों की मौजूदगी में जप्त कर शीलबंद किया है। बरामद माल की सूचना आयकर विभाग रायपुर एवं जीएसटी विभाग को भेजी जा रही है।


इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा के साथ एएसआई बलदाऊ भट्ट और प्रधान आरक्षक शमशेर अली का विशेष योगदान रहा।


पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि कबीरधाम जिले में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार, संदिग्ध लेन-देन या कर चोरी से संबंधित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस पूरी सख्ती से कार्रवाई करेगी और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes