Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

वार्ड में बन रही सड़क में घटिया सामग्री लगाने के आरोप मोटाई पर भी उठे सवाल - NN81


लक्ष्मण रैकवार

तेंदूखेड़ा

तेंदूखेड़ा---नगर तेंदूखेड़ा में लगभग सभी वार्डो की अधिकतर सड़के जर्जर एवम पुरानी हो चुकी है।लोगो ने मांग की है की या तो उन्हें रिपेयर करे या तो दूसरी सड़क बना से ताकि आवागमन ठीक से हो।इन्ही मांगो को लेकर कुछ वार्डो में सड़के बनाई जा रही है जिसमे वार्ड एक एवं दो के बीच केवट मोहल्ला कामन सड़क बनाई जा रही है जिसकी लम्बाई करीब 250 मीटर से अधिक बताई जा रही है।सड़क का निर्माण लगभग 6 दिनों से चल रहा है बीच बीच मे वारिश के खलल से निर्माण कार्य मे ब्यवधान होता था।यह सड़क केवट मोहल्ला के कुएं से तारादेही तिगड्डे तक बननी थी जिसमें सड़क शुरू से ना बनाकर आधे से बनाई है जिसमे लोगो ने तरह तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं।जितनी भी सड़क अभी तक बनी है उसमें रेत लोकल नदी की लगाई जा रही है इस रेत को छाना नही जा रहा है रेत में सिल्ट ओर कचरा बहुत है जो सड़क की मजबूती को प्रभाबित करेगा।सड़क को मोटाई दो इंच भी नही है सड़क के नीचे पालीथिन नही बिछाई जा रही है जहाँ सड़क बनाई जा रही है उस जगह को साफ नही किया है अभी वारिश की बजह से कीचड़ था उसी कीचड़ में ही सड़क बना दी है ।जगदीश ठाकुर ,राजकुमार ठाकुर,राजेश ठाकुर ने बताया है कि सड़क कम से कम7 से 8 इंच मोटाई  के साथ अच्छे मटेरियल के साथ बने तो सड़क कम से कम 5 वर्ष से अधिक चलती है।घटिया सामग्री एवं कम मोटाई की सड़क तो पहली ही बारिश में घुल जाएगी।नगर परिषद के अधिकारी और इंजीनियर मोके पर नही रहते हैं इसलिये ठेकेदार अपनी मर्जी से काम करवाते हैं और गुणवत्ता हीन काम करके बिल भजवा लेते हैं।लोगो ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बाकी सड़क निर्माण स्टीमेट केतहत ओर इंजीनियर की मौजूदगी में ही करवा जाए अन्यथा की स्थिति में नगर वासी बहुत बड़ा आंदोलन करेगे।

गुणवत्ता हीन निर्माण के बिषय में जानने के लिये नगर परिषद अधिकारी पीयूष अग्रवाल एवं इंजीनियर भूपेंद्र सिंह को फोन लगाया तो उन्होंने फोन नही उठाया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes