Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

शिक्षकों ने बच्चों को बाँटी शिक्षण सामग्री बच्चों को रोज स्कूल आने हेतु दी प्रेरणा* आज के बच्चे कल का भविष्य को लेकर जागरूक किया NN81



लक्ष्मण रैकवार

तेंदूखेड़ा

 विकासखंड अंतर्गत दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में संचालित शासकीय विद्यालय मैं गरीब,किसान, मजदूर वर्ग के बच्चे अध्यनरत होते हैं। हमारे शिक्षक साथी निरंतर सीखने सिखाने की प्रक्रिया अंतर्गत बच्चों को नित्य नवीन दिवस में नई-नई चीजे सिखाते, शिक्षक प्रति दिवस एक नई ऊर्जा एक नए लक्ष्य के साथ शिक्षण कक्ष में बच्चों के पास पहुंचते हैं एवं उन्हें नई-नई चीजें सीखाने का प्रयास करती है, fln अभ्यास पुस्तिका, एडग्रेट अभ्यास पुस्तिकाओं   अतिरिक्त भी बच्चों के अभ्यास हेतु कॉपी पेन एवं स्लैट पेंसिल की आवश्यकता होती है, ग्रामीण अंचल के अभिभावक गरीब होने एवं जागरूक न होने के कारण अपने बच्चों को स्लेट पेंसिल, कॉपी पेन जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पाते जिसकी कमी शिक्षक को प्रतिदिन महसूस होती है कोई भी शिक्षक जब पूरी ऊर्जा के साथ शिक्षक कक्ष में जाता है और संसाधनों के अभाव में जब  शिक्षण कार्य पूरे मनोयोग से नहीं कर पता तो उसे बच्चों की आर्थिक स्थिति के कारण बनी परिस्थितियो पर आत्मग़लानी होती है ऐसी स्थिति का सामना कर रहे शासकीय माध्यमिक शाला पांडाझिर के शिक्षक दिनेश यादव ने बच्चों को शिक्षण सामग्री स्वयं के व्यय पर वितरित करने का निर्णय लिया जिसमें उन्हें साला परिवार की समस्त शिक्षकों का सहयोग प्राप्त हुआ शाला में अध्यनरत कक्षा एक से आठ के समस्त छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित की गई।

 शिक्षण सामग्री वितरण हेतु शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं शाला परिवार ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया एवं उन्हें प्रति दिवस विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया साथ ही स्वयं का उदाहरण देकर उन्हें समझाया कि हम जो आज ये शिक्षक बने हैं कभी हम लोग भी आपकी तरह इसी तरह कक्षा में बैठकर शिक्षा ग्रहण करते थे, पूरे मनोयोग एवं अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण करने के परिणाम स्वरूप आज हम लोग शिक्षक बन पाए आप लोग भी पूरे मनोयोग एवं अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करें आप सभी देश का भविष्य है एवं बड़े होकर एक अच्छे नागरिक के दायित्व का निर्वहन करते हुए देश के विकास में अपनी भूमिका का निर्वाहन करें। सामग्री बितरण कार्यक्रम में शाला के शिक्षक अरविन्द वर्मन, जितेन्द्र बागवार, रजनी चौरसिया,दिनेश यादव, मालती लोधी, अध्यक्ष ब्रजेश यादव के साथ शाला प्रबंधन समिति के सदस्य व पालक अभिभावकों की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes