| मृतक का नाम सोना है जो KG की छात्रा थी |
संवाददाता क्राइम, सिद्धार्थ सिंह पालीवाल, लखनऊ उत्तर प्रदेश
राजधानी लखनऊ में कैसरबाग के खंदारी बाजार में मंगलवार तड़के हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पति से विवाद के बाद प्रेमी के साथ लिवइन में रह रही महिला रोशनी खान ने अपनी छह साल की मासूम बेटी सायना को मार डाला। उसने सोते समय उसके मुंह पर तकिया रखी और गला दबा दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम को खुद ही सूचना दी। उसने पुलिस से कहा कि पति ने बेटी को मार डाला है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला ने ही हत्या की है। हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। पति को फंसाने के लिए उसने यह वारदात की।
पुलिस मौके पर पहुंची तो रोशनी का पति शाहरुख तो मिला नहीं। पुलिस ने परिस्थितजन्य साक्ष्यों के आधार पर रोशनी खान को हिरासत में ले लिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से साक्ष्य संकलन किया। इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी मिश्रा के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि रोशनी खान का उसके पति से विवाद चल
| रोशनी की मोहल्ले में डांसर के रूप में पहचानती है (हत्या करने वाली मां रोशनी) |
