Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

लखनऊ में 5वीं पास चला रहा था बाइक चोर गैंग:पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, झाड़ियों में छिपा कर रखते थे बाइक - NN81



संवाददाता क्राइम, सिद्धार्थ सिंह पालीवाल, लखनऊ उत्तर प्रदेश


लखनऊ की PGI पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा किया। पांचवीं पास गैंग के सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सात चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। डीसीपी ने पुलिस टीम को दस हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया- 8 जुलाई को कृष्ण कुमार शु
क्ला की बाइक सेक्टर 12 कहलोन के सामने से चोरी हुई थी। 14 जुलाई को मंजुदेवी के पुत्र शाहिद की अपाचे बाइक मलौली देशी शराब के ठेके के पास से चोरी हो गई थी। उसी दिन अंकुर अवस्थी की फोनेक्स बाइक सेक्टर 12 सरदार गेट के पास से चोरी हो गई थी।


पुलिस ने तकनीकी और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों को बरौली फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान प्रिंस यादव, शैलेंद्र यादव और सूरज के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तीनों दोस्त हैं। पैसे की लालच और शौक पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करते थे। पुलिस ने आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।


गैंग का लीडर सूरज पांचवीं पास है। शटरिंग का काम करता हैं। शैलेंद्र 12वीं पास है। वह सिक्योरिटी गार्ड है। प्रिंस एक कंपनी में चाय पिलाने का काम करता है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया- तीन और बाइक बरौली के पास झाड़ियों में छिपा कर रखी हैं। बाइक बेचने पर जो पैसा मिलता है आपस में बराबर बांट लेते हैं। इसी से खर्च चलता है।


सूरज ने बताया- वह चोरी की गई बाइकों को अपने साथी बाइक मैकेनिक आसिफ नाम के व्यक्ति को सस्ते दामों में चार से पांच हजार रुपए में बेच देते हैं। पुलिस आसिफ की तलाश में छापेमारी कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes