Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन की स्टेयरिंग छोड़ आंदोलन की तैयारी में जुटे सदस्य, तीन सूत्रीय मांग पूरी नहीं हुई थी थम जाएगा वाहनों का पहिया - NN81


बलराम यादव

पाटन। छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ के दुर्ग सम्भाग प्रभारी नागराज साहू ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमने  21 अक्टूबर 2024 एवं 19 मार्च 2025 को भारत सरकार एवं राज्य सरकार को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को कलेक्टर महोदय  जी के माध्यम से अवगत कराया था, उसके बावजूद भी सरकार की तरफ से कोई भी पहल नहीं किया गया जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन के द्वारा निर्णय लिया गया है कि आगामी 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक 12 दिवसीय स्टेयरिंगछोंड़ आंदोलन का आह्वान किया है जिसमें प्रमुख तीन मांगे इस प्रकार है -(1) छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी( 2) ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का गठन (3)ड्राइवर सुरक्षा कानून !   छत्तीसगढ़ में शराबखोरी दिनबदिन  भयानक रूप ले रहा है जो ड्राइवर लोगों के साथ साथ आम लोगों के जीवन पर प्रतिकूल असर कर रहा है, भारत देश के कई राज्यों में शराबंदी है तो छत्तीसगढ़ में भी इसे पुर्णतः बंद किया जावे, हमारे देश के कई राज्यों ने ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का गठन किया है  जो ड्राइवर हित में अतिआवश्यक है तथा गलती ना होने पर भी ड्राइवर लोगों को कई परिस्थितियों में प्रताड़ित होना पड़ता है बेवजह कानूनी  प्रक्रिया में परेशान किया जाता है इसे देखते हुए ड्राइवर सुरक्षा कानून लागू किया जावे, आंदोलन शांति पूर्ण रखने के लिए आम नागरिकों से सहयोग व  सभी  ड्राइवर भाइयों से भी उक्त दिवस में कार्य मे न जाकर आंदोलन को सफल बनाने की  अपील की जा रही हैं ,चूँकि हमने पहले ही शासन प्रशासन को अपनी परेशानी व मांगो से अवगत करा दिया है ततपश्चात मजरबुन आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है असुविधा के लिए खेद है किसी भी प्रकार की आवांछनीय स्थिति में समस्त जवाब देही शासन प्रशासन की होगी, 

चर्चा के दौरान नागराज साहू संभाग प्रभारी जय नारायण वैस्नाव जिला अध्यक्ष भारत यादव जिला कार्यकारिणी मनोज निर्मलकर अहिवारा ब्लाक उपाध्यक्ष हुलास साहू व अन्य पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes