Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

वेस्ट इंडिया कंपनी और पी एच ई विभाग की घोर लापरवाही, बीच सड़क में गड्ढा खोदकर छोड़ दिया, पाटन ब्लॉक का मामला - NN81


बलराम यादव 

पाटन। 

पी एम मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन अंतर्गत हो रहे मल्टी विलेज योजना का निर्माण कार्य जारी है इस योजना अंतर्गत 19 ग्रामों को पेयजल हेतु पानी सप्लाई किया जाना है जिसमें ग्राम ओदरागहन के खारुन नदी के तट पर  इंटेकवेल का निर्माण कार्य किया जा रहा है इंटेकवेल से पानी बेल्हारी में बन रहे फिल्टर प्लांट में जाएगा वेस्ट इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार विनीत जैन और उनके कर्मचारी के घोर लापरवाही के चलते विगत 15 - 20 दिनों से अकतई और बेल्हारी मुख्य मार्ग  में गढ्ढा करके छोड़ दिया गया है जिससे राहगीरों को जान का खतरा बना हुआ है  जिसकी सूचना देने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन करते है किन्तु किसी प्रकार का जवाब विभाग के द्वारा नहीं दिया जाता यानि कहा जा सकता है कि विष्णु के सुशासन में जन प्रतिनिधियों के बातों को ना सुनना जनता की आवाज को गुमहार करने जैसा हो गया है। ठेकेदार के कर्मचारी जितेंद्र बख्शी और पार्थ सारथी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मुंह छिपाते घूम रहे है। फोन के माध्यम से गोल मटोल जवाब देते है। जिससे आम जनता बेहद परेशान है। इसके पहले भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर ग्रामीण जिलाधीश के पास शिकायत करने पहुंचे थे तब कही जाकर गुणवत्ता में सुधार आया था। ओदरागहन के ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार का कर्मचारी ने शासकीय भवन को क्षतिग्रस्त कर गंदगी फैलाकर वहा लगे विद्युत उपकरणों को चोरी कर ले गए है जिसकी सूचना विभागीय अधिकारी को भी दिए है किन्तु किसी प्रकार की कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिली है। ग्रामीणों ने कहा कि उपरोक्त शिकायतों पर कार्यवाही नहीं होने पर शीर्ष अधिकारियों के पास शिकायत करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes