Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

बहराइच में नशे कि ओवरडोज से मौत : पृथ्वीपुरवा के खेत में मिला बाम्बे से लौटे 45 वर्षीय व्यक्ति का शव पास में मिले इंजेक्शन : NN81

 रिपोर्ट दिलीप कुमार राव 




बहराइच में नशे कि ओवरडोज से मौत : पृथ्वीपुरवा के खेत में मिला बाम्बे से लौटे 45 वर्षीय व्यक्ति का शव पास में मिले इंजेक्शन : 

बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान लखीमपुर के धौरहरा थाना क्षेत्र के शेखनपुरवा निवासी रफीक 45 के रुप में हुई है।

घटना की जानकारी सबसे पहले पृथ्वीपुरवा निवासी कपिल यादव को मिली। वह सुबह आपने खेत में घूमने गए थे। उन्होंने खेत के छप्पर में एक चारपाई पर शव देखा। पास में ही एक मोटरसाइकिल  up 31 R0027 खड़ी थी 

सूचना मिलते ही जालिम नगर पुलिस चौकी के दरोगा राहुल कुमार गुप्ता और कांस्टेबल लक्ष्मण मौके पर पहुंचे।शव के पास से नशीली दवाइयां और इंजेक्शन बरामद हुए 

मृतक के भाई रसीद ने बताया कि रफीक मुंबई में काम करता था। वह एक महीने पहले ही घर आया था। कल दोपहर में वह घर से निकला था। रसीद ने यह बताया कि एक साल पहले उन्होंने रफीक को नशा न करने की नसीहत दी थी रफीक अपने पीछे पत्नी तीन बेटे और तीन बेटियों को छोड़ गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes