Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

रतनपुर पंचायत में शिविर आयोजित, घर-घर जाकर दी गई योजनाओं की जानकारी : NN81

रिपोर्ट - मनीराम सोनी 


रतनपुर पंचायत में शिविर आयोजित, घर-घर जाकर दी गई योजनाओं की जानकारी :                     

एमसीबी/23 जून 2025/ छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और उनके लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों को जोड़ने के उद्देश्य से कलेक्टर डी. राहुल वेंकट द्वारा जिले में एक अभिनव पहल की गई है। इसके तहत प्रत्येक विकासखंड की पांच ग्राम पंचायतों का चयन कर वहां शासन की योजनाओं के सेचूरेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड खड़गवां के अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत रतनपुर में आज विभागीय टीम के साथ विशेष ग्राम स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व खड़गवां के अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रितेश सिंह राजपूत ने किया। इस दौरान तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, बीएमओ (स्वास्थ्य), सीओ (आदिवासी विकास), महिला एवं बाल विकास अधिकारी, विद्युत विभाग के जेई, कृषि विस्तार अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सुबह 10 बजे से ही अधिकारीगण पारे-मोहल्लों में पैदल भ्रमण करते हुए ग्रामीणों के घर-घर पहुंचे और उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, वृद्धा एवं विधवा पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड, भूमि बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन, वन अधिकार पट्टा, जाति-निवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत कार्ड, आधार कार्ड, विद्युत कनेक्शन और बिजली के सुरक्षित उपयोग से संबंधित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। 

इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त आहार, आंगनबाड़ी के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण पोषण आहार वितरण, बच्चों के टीकाकरण और महिला स्वास्थ्य विषयों पर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया। शिविर के दौरान प्राप्त जनसमस्याओं का मौके पर ही समाधान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश भी दिए गए। गौरतलब है कि खड़गवां विकासखंड के जिन पांच ग्राम पंचायतों का चयन इस विशेष पहल के तहत किया गया है, उनमें रतनपुर, बोड़ेमुड़ा, कदरेवा, नेवरी और फुनगा शामिल हैं। इस प्रयास का उद्देश्य शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित कराना है। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए प्रशासन का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि ऐसे प्रयासों से उनकी समस्याएं और जरूरतें समय पर पूरी होंगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes