देवास हाटपीपल्या न्यूज नेशन 81 करीम खान।
मध्य प्रदेश जोड़ो अभियान के तहत आम आदमी पार्टी द्वारा जिलेभर में डोर टू डोर आमसभा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे है।इसके अंतर्गत मंगलवार को। मुख्य वक्ता प्रदेश कोर कमेटी सदस्य महेश मनचंदानी एवं सुनील सिंह ठाकुर के मुख्यातिथ्य में आमसभा हाटपिपलिया में संपन्न हुई। श्री मनचंदानी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार, किसानों के हित के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया। श्री ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक ईमानदार अच्छी छवि वाली पार्टी है। आम लोगो के हितों की रक्षा के लिए उनके हक ओर अधिकारों के लिए पार्टी के नेता जेल तक गए। जनता की समस्या जनहित के लिए जेल तक जा चुके हैं। आम लोगों की समस्या का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता है। ईमानदार, छवि आज आप सबके सामने है। ज्यादा से ज्यादा लोग आम आदमी पार्टी से जुड़कर पार्टी को मजबूती प्रदान करें। कार्यक्रम में संदीप शर्मा, रमेश मंगलानी, जाकिर खान, दीपक मालवीय, गुलाब सिंह सेंधव, डॉ आर पी झाला, हुकुम सिंह राजपूत देवगढ़, संतोष जाट, प्रहलाद राठौड़, दिलीप सिंह राजपूत, जितेंद्र बोडाना, रोहित बोडाना, रघु सिद्धनाथ, महेश माली, दिनेश माली, सतीश भीलवाड़ा सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक मात्रशक्तियाँ उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र सिंह भीलवाड़ा ने किया। आभार जगदीश जाट ने माना। जानकारी जानकारी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भीलवाड़ा ने दी।
