Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

रघुनाथनगर थाना प्रभारी देवेंद्र ठाकुर की सख्त कार्रवाई से धान तस्करों में दहशत - NN81



न्यूज़ नेशन 81 टेलीविजन चैनल से संवाददाता - लालबाबु जायसवाल की रिपोर्ट

रघुनाथनगर।

उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ के बीच वर्षों से चल रही धान तस्करी पर आखिरकार वह प्रहार हुआ जिसका इंतजार लंबे समय से था। रघुनाथनगर थाना प्रभारी देवेंद्र ठाकुर ने अपनी सतर्कता, तेज निर्णय क्षमता और कड़े नेतृत्व से धान तस्करी के नेटवर्क पर ऐसा अंकुश लगाया है, जिसकी जिलेभर में चर्चा हो रही है।


जहाँ पहले विभागीय कार्रवाई अक्सर दिखावे तक सीमित रह जाती थी, वहीं थाना प्रभारी ठाकुर ने यह साबित कर दिया कि अगर नीयत और नेतृत्व मजबूत हो, तो बड़े से बड़ा अवैध कारोबार भी रोका जा सकता है।


शुक्रवार देर रात, मुखबिर से सूचना मिलते ही उन्होंने बिना समय गंवाए टीम के साथ रणनीतिक घेराबंदी की। नतीजा

तीन पिकअप वाहन (UP 64 AT 9238, UP 64 AT 3588, UP 64 BT 2116) धान से भरे पकड़े गए।

उन्होंने न केवल वाहन चालकों पर, बल्कि वाहन मालिकों पर भी अपराध दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की।


इस तरह की कड़ी कार्रवाई पहली बार देखने को मिली है, जिससे साफ संदेश गया है कि रघुनाथनगर में अवैध तस्करी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


थाना प्रभारी देवेंद्र ठाकुर की इस कार्रवाई से...


पुलिस की छवि और मजबूत हुई ,आम जनता में भरोसा बढ़ा है,धान तस्करों में दहशत फैली है


पूरे बलरामपुर जिले में तस्करी पर नियंत्रण की दिशा में नई उम्मीद जगी है


स्थानीय लोग इस कार्रवाई को पुलिस की सक्रियता और ईमानदार नेतृत्व का बेहतरीन उदाहरण बता रहे हैं।


न्यूज़ नेशनल 81 टेलीविजन चैनल से लालबाबु जायसवाल की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes