अरनिया कला (शिव प्रसाद अकेला)अवंतीपुर बडोदिया थाना अंर्तगत ग्राम पगरावदकला में विगत दिनों केबल पाइप और मोटर साइकिल चोरी के मामले में अवंतीपुर बडोदिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है थाना प्रभारी घनश्याम बैरागी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि फरयादी महेन्द्र वर्मा ने थाना अवंतिपुर बडोदिया मे आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की हमारी केबल पाइप के साथ अन्य समान चोरी हो गई है पुलिस के द्वारा चोरी के प्रकरण क्रमांक 233/2025, धारा 303(2) बीएनएस में दिनांक 29.10.2025 मे प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले मे संज्ञान लेते हुए शाजापुर एस पी यशपाल सिह राजपूत के निर्देश पर एडीशनल एसपी घनश्याम मालवीय व एस डी ओ पी निमेश देशमुख के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी घनश्याम वैरागी के द्वारा टीम गठित कर जांच शुरू की गई और मुखबिर और सूचना तंत्र को मजबूत करके गुरुवार को पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर 5 आरोपियों के साथ कबाड़ीवाले को गिरफ्तार किया गया है ग्राम पगरावदकला के अभिषेक पटेल विनोद भगवानसिह विनोद विक्रम को गिरफ्तार कर उनके पास से मशरुका स्टार्टर व ऑटो स्विच, दो बड़े पाना, एक लहसुन की कट्टी, काले रंग की केबल (32 फीट लंबी)कुल बरामद मशरुका की कीमत :10,750 के बरामद करके उनसे पूछताछ की गई पूछताछ मे भगवान सिह अभिषेक पटेल ने एक मोटर साइकिल राजेश वर्मा की चोरी करना कबुल किया पुलिस टीम द्वारा अपराध क्रमांक 106/25 धारा 303 बीएनएस में आरोपीगण अभिषेक एवं भगवानसिंह से चोरी की गई एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल कीमत 7,000 के साथ कुल बरामदगी 17,750 के साथ कबाडी गफ्फार उर्फ लाली को भी गिरफ्तार किया है आज इन सभी आरोपी को न्यायलय मे पेश किया गया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया अभिषेक पटेल 1 वर्ष पूर्व ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा मे आया था वहा राजनिति की आड़ मे चोरी जैसी घटनाओ को अजांम दिया करता था इस पूरी कार्यवाही मे थाने के एस आई मुकेश राजपूत प्रधान आरक्षक रामचरण कुलदीप आरक्षक रवि पटेल कमलेश पकंज अखिल ललित बल्लू वर्मा मेहरबान सैनिक शुभम ओमप्रकाश कमल पटेल सभी स्टाफ का सहरानीय सहयोग रहा
कुछ दिन पूर्व कांग्रेस से भाजपा में गया अभिषेक पटेल पकड़ाया चोरी के आरोप में - NN81
Tags
