हाटपीपल्या न्यूज नैशन 81 करीम खान प्रदेश कोर कमेटी सदस्य महेश मनचदिया ने कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण कर लिया जायजा ...हाटपीपल्या आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में कोर कमेटी के निर्णय अनुसार मध्यप्रदेश जोड़ों अभियान के तहत प्रदेश भर में कोर कमेटी के मेम्बर की अध्यक्षता में 500 आम सभा का आयोजन का लक्ष्य है इसके तहत हाटपीपल्या में आम आदमी पार्टी की आम सभा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन 18 नवंबर को सिद्ध विनायक गार्डन देवगढ़ रोड़ हाटपीपल्या में दोपहर १२ बजे से रखी गई कार्यक्रम पश्चात भोजन प्रसादी रखीं गई है कार्यक्रम की रुप रेखा कों लेकर हाटपीपल्या पधारें प्रदेश कोर कमेटी सदस्य महेश मनचदिया पुर्व प्रदेश सह सचिव सुनील सिंह ठाकुर ने बताया कि आम आदमी पार्टी के नवनिमाण संगठन का गठन विस्तार कर पदों की जवाबदेही तय की जायेगी का आप पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा धर्मेन्द्र सिंह भिलवाड़ा के नेतृत्व में स्वागत किया इस अवसर पर जगदीश जाट जाकिर खान दिपक मालवीय होकम सिंह देवगढ़ गुलाब सिंह सेधव आदि उपस्थित रहे उक्त जानकारी पुर्व ब्लाक अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह भिलवाड़ा ने दी
आप पार्टी की आम सभा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन 18 नवंबर को हाटपीपल्या में - NN81
Tags
