पाटन।
आगामी तहसील साहू संघ पाटन के निर्वाचन में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार श्री दिनेश साहू एवं उनकी पूरी टीम को जबरदस्त जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। तहसील के पांचों परिक्षेत्रों में हाल ही में हुए चुनावों में उनकी टीम की शानदार जीत ने संगठन के भीतर नया उत्साह उत्पन्न किया है तथा आगामी तहसील चुनाव का वातावरण उनके पक्ष में बनता जा रहा है।
असनारा परिक्षेत्र अध्यक्ष एवं अध्यक्ष अनुविभागीय पत्रकार संघ पाटन श्री किशन साहू अपनी पूरी टीम के साथ गांव-गांव में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। वहीं झीट परिक्षेत्र अध्यक्ष श्रीमती गायत्री साहू (सरपंच ग्राम पंचायत उफरा), जो पहली बार महिला अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुई हैं, सक्रिय रूप से दिनेश साहू टीम के समर्थन में प्रचार कर रही हैं। इसी क्रम में तेलीगुंडरा परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री रामनारायण साहू, जामगांव (आर) परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री पारखत साहू सहित सभी परिक्षेत्रीय अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं से सहयोग और मतदान की अपील कर रहे हैं।
इन सभी के समर्पित प्रयासों से यह मुकाबला अब एकतरफा बनता जा रहा है।
उपाध्यक्ष पद के लिए ग्राम पंचायत पतोरा की पूर्व सरपंच एवं तहसील साहू संघ पाटन युवा प्रकोष्ठ संयोजक गोपेश साहू की धर्मपत्नी श्रीमती अंजिता गोपेश साहू, तथा ग्राम पंचायत बोरेन्दा की पूर्व सरपंच, मानस मर्मज्ञ एवं अधिवक्ता श्री भूषण साहू की धर्मपत्नी श्रीमती लीना साहू मैदान में हैं। दोनों ही सशक्त महिला उम्मीदवार अपनी सक्रियता, नेतृत्व क्षमता एवं संगठन के प्रति समर्पण से प्रचार में अहम भूमिका निभा रही हैं।
महिलाओं की सशक्त भागीदारी, परिक्षेत्रीय अध्यक्षों की एकजुटता एवं समाजजनों के बढ़ते समर्थन से यह स्पष्ट हो रहा है कि श्री दिनेश साहू और उनकी टीम पाटन तहसील साहू संघ के आगामी नेतृत्व की ओर तेजी से अग्रसर हैं।
यह चुनाव अब केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि संगठन में एकता, जागरूकता और समाज उत्थान की भावना का प्रतीक बन गया है।
