लोकेशन कवर्धा छत्तीसगढ़
नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के पार्षद 14 फुलेश्वरी अंजू राम पटेल का नया सोच नया विकास जनताओं की सुख दुख के हित में साथ चलने वाले नगर पंचायत सहसपुर लोहारा अपने वार्ड क्रमांक 14 में पल्टू राम पटेल के धर्म पत्नी जी का दशगात्र कार्यक्रम में अपने वायदे को पूरा करते हुए 1 टिन तेल और 50 किलो चावल 5 किलो दाल शोकाकुल परिवार को सहायता प्रदान किया गया,
इस सहायता वादे किए राशन से शोकाकुल परिवार में खुशी की लहर
पार्षद ने अपने वायदे की प्रारूप अपने वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाने का निर्णय लिया एवं केंद्र सरकार और राज्य सरकार की समस्त योजना का धरातल पर सभी पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ जनताओ तक लाभ प्रदान कराने जैसे अन्य भूमिकाओं से उभारने तक की निरंतर कोशिश की जा रही,
उस शोकाकुल परिवार की दुखद की घड़ी में साथ खड़े होकर वार्ड की जनताएं भी सहारा देखकर बेहद खुश नजर में
वार्ड नंबर 14 के समस्त वार्ड वासी उपस्थित रहे बाबूलाल पटेल, लाला राम पटेल, लल्लू पटेल, कंशराम पटेल एवं शोकाकुल परिवार के सभी लोग,
युवा पार्षद घोषणा पत्र में शामिक -
1. दशगात्र कार्यक्रम म 1टीन तेल 50 किलो चावल 5 किलो दाल के सहयोग !
2. शीतला मंदिर एवं हनुमान मंदिर में दीप जलाने के लिए हर वर्ष 1टिन तेल एवं आगरबत्ती सहित अन्य सामग्री के सहयोग !
