संवाददाता
प्रदीप बैरागी झारडा
जिला उज्जैन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त झारड़ा नगर में झारडा मंडल का विशाल पथ संचलन निकाला गया जिसमें मंडल के 10 गांव से स्वयंसेवक उपस्थित रहे संचलन में स्वयंसेवक ने शताब्दी वर्ष के निमित्त बढ़-चढ़कर भाग लिया गीत व अमृत वचन के पश्चात वक्त का उद्बोधन प्राप्त हुआ जिसमें राष्ट्रीय संत श्री गोपाल कृष्ण जी महाराज शक्कर खेड़ी वाले की अध्यक्षता रही और मुख्य वक्ता अखिलेश जी आंजना विभाग महाविद्यालय प्रमुख ने बताया कि शताब्दी वर्ष में हम सभी को पंच परिवर्तन हेतु संकल्प लेना होगा इसी से राष्ट्र उन्नति संभव है संचलन में माननीय खंड संघ चालक राधेश्याम जी खारोल जिला सह कार्यवाह विक्रम सिंह जी जिला सह बौद्धिक प्रमुख केसर सिंह ,जी जिला गो सेवा प्रमुख बालक दास जी , कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक योगेश जी प्रजापत रहे एवं झारडा नगर के गणमान्य नागरिक बंधु उपस्थित रहे संचालक स्वामी विवेकानंद सभागृह झारड़ा से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकला नगर में जगह-जगह संचलन का भव्य स्वागत किया गया नगर में बहनों द्वारा रंगोली भी बनाई गई एवं स्वागत द्वारा भी बनाए गए समापन पुनः स्वामी विवेकानंद सभागृह में हूवा
