नौरोजाबाद//उमरिया मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
उमरिया जिले के नौरोजाबाद क्षेत्र अंतर्गत मनेरी कुंड आश्रम में करीब 10 ग्राम पंचायतों के लोग यहां एकत्रित होकर बैठक किये
बैठक का मुख्य उद्देश्य अपनी समस्याओं को लेकर किया गया
अपनी समस्या को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने का निर्णय 6 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार को लिया गया
एसईसीएल जोहिला एरिया एरिया कंचन ओपन माइंस के द्वारा जो भूमि अधिकृत कर ली गई है जिसमें मुख्य रूप से
हायर सेकेंडरी स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र कई बिंदु पर चर्चा की गई
और यह निर्णय लिया गया की प्रस्तावित भूमि पर
विद्यालय भवन, स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए
क्योंकि अधिकृत भूमि के करण कोल माइंस स्कूल से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है तीव्र गति से ब्लास्टिंग से स्कूल में कई जगह दरारें आ गई है छत से भी पानी का रिसाव होता है इससे
*यह देखा जा रहा है कि ज्यादा दिन तक विद्यालय भवन में स्कूल संचालित नहीं रह सकती *
आसपास क्षेत्र के सभी पंचायतें की सरपंच , जनपद सदस्य जिला सदस्य सैकड़ो की संख्या मैं ग्रामीण जन एकत्रित होकर
जिला प्रशासन से अपनी समस्या को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने का निर्णय लिए
ताकि हमारी मांगे जल्द से जल्द पूरा हो सके
