लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर /छोटेडोंगर- यादव समाज 84 परगना छोटेडोंगर के ग्राम कन्हारगांव मे दिनांक 05.10.2025 को जिला यादव समाज के जिला स्तरीय दौरे का तीसरा चरण कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर आगामी गोपाष्टमी पर्व 29 अक्टूबर 2025 के भव्य आयोजन को लेकर समाज के सदस्यों द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि इस पर्व का आयोजन सामाजिक एकता, सहयोग और सांस्कृतिक परंपराओं के अनुरूप ऐतिहासिक एवं गरिमामय ढंग से किया जाएगा और कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने गोपाष्टमी पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व केवल धार्मिक आस्था का ही नहीं बल्कि समाजिक एकजुटता ,और सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने का भी अवसर है। कार्यक्रम में उपस्थित श्री अशोक कुमार यादव जिला संरक्षक नारायणपुर, तिलसू राम यादव जिला संरक्षक नारायणपुर, सुखचरण यादव जिला संरक्षक नारायणपुर,जिला उपाध्यक्ष प्रेमलाल यादव जी,विनोद यादव जिला कोषाध्यक्ष नारायणपुर, यादव समाज 84परगना छोटेडोंगर अध्यक्ष खुमेश यादव व ब्लॉक सचिव मुकेश यादव जी,पाईक लोकनाथ यादव,सुशील यादव अबूझमाड़ प्रभारी, प्रवक्ता उमाशंकर यादव, मिडिया प्रभारी नंदकिशोर , बेनुर परगना अध्यक्ष बुधुराम यादव, राजेश यादव जी, महेश यादव जी, जिला सह सचिव नारायणपुर अजय यादव , पुरुषोत्तम यादव, बड़गांव परिक्षेत्र अध्यक्ष नरेंद्र यादव , सचिव मोहित यादव जी,सुलेंगा परिक्षेत्र अध्यक्ष कुमार यादव, सचिव नरसिंह यादव , एवं महिला प्रकोष्ठ के सुलेगा अध्यक्ष एवं युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और समस्त गांव मडागडा, मरसकोल, कन्हारगांव, टेमरूगांव, बड़गांव, छोटेडोंगर, आतरगांव, पल्ली,महिमागवाडी,के यादव बंधु माताएं अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति रही।
