महाराष्ट्र नंदुरबार ( जाविद शेख )
निजामपुर... एनसीपी के अहिल्या नगर विधायक संग्राम जगताप हमेशा से ही गलत बयानबाजी कर अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाते रहे हैं, इसलिए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने नाराजगी जताते हुए संग्राम जगताप को कारण बताओ नोटिस भेजने का फैसला किया है। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय महासचिव ताहिर बेग मिर्जा ने इस फैसले का स्वागत किया है और राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित दादा पवार और प्रदेश अध्यक्ष खा सुनील तटकरे का आभार व्यक्त किया है। दादा ने कहा है कि एनसीपी शिव शाहू फुले अंबेडकर की विचारधारा पर चलने वाली एनसीपी है। पार्टी के लक्ष्य और नीतियां तय होने के बाद पार्टी की विचारधारा का पालन किया जाता है। पार्टी किसी भी सांसद.. विधायक.. या पार्टी से जुड़े जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा इस तरह के बयान देना बर्दाश्त नहीं करती एक कार्यक्रम में दादा ने जगताप को समझाइश दी थी, लेकिन दादा ने कहा है कि जगताप को ऐसा कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। अजितदादा पवार साहब ने कहा है कि हम गलत बयान को स्वीकार नहीं करेंगे। अहिल्यानगर से एनसीपी विधायक संग्राम जगताप गारंटी दे रहे हैं, जिसे एनसीपी स्वीकार नहीं कर रही है। गलत बयान देने के कारण एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजितदादा पवार के आदेश पर एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष खा. सुनील तटकरे साहब ने विधायक संग्राम जगताप को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एनसीपी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय महासचिव ताहिर बेग मिर्जा ने इस फैसले का स्वागत किया और दादा का आभार व्यक्त किया।
