मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
नौरोजाबाद // उमरिया जिले के जनपद पंचायत क़रकेली अंतर्गत ग्राम बिछिया मे विद्युतीकरण करने के लिए बांधवगढ़ विधायक के द्वारा भूमिपूजन किया गया, उक्त कार्यक्रम की शुरुआत बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के द्वारा मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया ,तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बिछिया के सरपंच गरभू सिंह के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह एवं अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के द्वारा गाँव मे विद्युतीकरण करने के लिए भूमिपूजन किया गया, बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा की आजादी के कई दशक बाद अब जल्द ही बिजली की रौशनी से ग्राम बिछिया जगमगएगा, अब जल्द ही यहाँ के लोगो के जीवन की अंधेरी राते दूर होगी, उन्होंने आगे कहा की आखिरी बार मेरे प्रयास से से साल 2014 में सोलर सिस्टम के माध्यम से गांव को रोशन करने का प्रयास हुआ था , लेकिन सोलर प्लेट भी कुछ दिन ही गाँव को. रोशन क़र पाई थी, आज मेरे द्वारा गाँव मे विद्युतीकरण करने के लिए भूमिपूजन किया गया है अब ग्राम बिछिया के लोगों की अंधेरी रातों का सपापन जल्द ही होगा,अब यहाँ के ग्रामीण उजाले मे अपना जीवन गुज़ार सकेंगे,उन्होंने कहा की गाँव मे बिजली न होने कारण ग्रामीणों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता था, तथा यहाँ के बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती थी,अब जल्द ही ग्रामीणों को बिजली न मिलने के कारण हो रही समस्याओं से निजात मिलेगा,
कार्यक्रम के अंत मे ग्राम पंचायत बिछिया के सरपंच गरभू लाल धुर्वे ने कहा की आज हमारे गाँव के लिए यह बहुत ही बड़े गर्व का विषय है की आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद अब जल्द ही अपना गाँव बिजली की रौशनी से रोशन होगा, मै ग्राम बिछिया की समस्त जनता की ओर से बाँधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह को गांव में विद्युतीकरण कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित क़रता हूँ उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, ग्राम पंचायत बिछिया के सरपंच गरभू सिंह धुर्वे, समाजसेवी लच्छू सिंह, दयाल धुर्वे, सचिव ध्रुव सिंह प्रधान , ठेकेदार हरि गुप्ता सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे,
